काशीपुर। बाजार में कुछ दुकानों पर रौनक दिखी तो कुछ पर सुनसान कोरोना का असर यहां बाजारो में देखने को मिला। आज बाजारों में मुख्य बाजार, मेन चौराहा, नई सब्जी मंडी, पुरानी सब्जी मंडी, किला बाजार आदि कई मार्केट में खासी भीड़ देखने को मिली तो वही रतन रोड, बाजपुर रोड, चीमा चौराहा, स्टेशन रोड की कुछ राखी की दुकानों पर भीड़ कम देखने को मिली।यहां कोरोना का खास असर दिखा जिन दुकानों पर भीड़ थी उन दुकानदारों के चेहरे खिले थे । ग्राहक अपनी मनपसंद की राखियां खरीदते नजर आए तो वही बच्चों ने डोरेमोन, मोदी गणेशा, श्री कृष्णा समेत मोटू पतलू आदि तमाम तरह की राखियां खरीदी राखी को लेकर बड़े और बच्चों मैं खासा उत्साह था ।
इस बार भी बहन-भाई का त्यौहार रक्षाबंधन कोरोना वायरस के प्रकोप में हैं। पिछले साल भी राखी त्यौहार पर कम भीड़ नजर आई थी। वहीं राखी, गिफ्ट व मिठाइयों की बिक्री भी पहले के मुकाबले फिलहाल कम ही है। कहा जा रहा है कि हर साल रक्षा बंधन से लगभग महीने भर पहले से रंग बिरंगी राखियों से बाजार सजे संवरे दिखते थे, लेकिन इस बार बाजारों में रंगत फीकी दिखाई दे रही है। कोरोना महामारी ने त्यौहारों पर असर डाला है। इस बार बाजार में पहले की तुलना में कम ही राखियों की दुकानें सजी हैं और खरीदारों की चहल-पहल कहीं कहीं कम दिख रही है। बीते सालों में चांदी की राखियों की काफी बिक्री रहती थी, लेकिन मंदी की मार से इस बार चांदी की राखियों का बाजार भी फीका ही है।

Сопровождение ВЭД помогает избежать бюрократии и делает импорт прозрачным: ВЭД сопровождение импорта