काशीपुर। टांडा उज्जैन चौकी क्षेत्र में ढकिया गुलाबो रोड पर एक कोरियर सर्विस के गोदाम में शार्ट सर्किट के कारण देर रात लगी आग में पार्सल में रखी दवाइयां व अन्य कोरियर पार्सल जलाकर खाक हो गये। सुबह स्थानीय लोगों ने
कोरियर सर्विस के ऑफिस से धुआं उठता देख मामले की सूचना दमकल कर्मियों को दी। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार ढकिया गुलाबो रोड पर डीटीडीसी एक्सप्रेस लि. कोरियर सर्विस का गोदाम और ऑफिस है। बताते हैं कि देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण कोरियर सर्विस में आग लग गयी। सुबह स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना प्राप्त होते ही अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में 2 फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से कोरियर गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया। फायर यूनिट में लीडिंग फायरमैन खीमानंद, चालक संदीप शर्मा, दीपक राठौर, प्रकाश चंद्र, अमरीश कुमार, विनोद कुमार, जगदीश प्रसाद शामिल रहे।