कोयले व सीमेंट की रैक उतारे जाने से हो रहे प्रदूषण के संबंध में लोगों और दर्जनों किसानों ने महापौर दीपक बाली को दिए ज्ञापन

काशीपुर। आज यहां आवास विकास के दर्जनों स्त्री पुरुषों ने कोयले व सीमेंट की रैक उतारे जाने से हो रहे प्रदूषण के संबंध में तथा क्षेत्र के 18 ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में आए दर्जनों किसानों ने महापौर दीपक बाली को मुख्यमंत्री के नाम धान की फसल उगाने के संबंध में स्वीकृति देने हेतु ज्ञापन सोंपे। दोनों ही ज्ञापनों को महापौर ने मुख्यमंत्री से समस्याओं का निराकरण करने का निवेदन करते हुए उन्हें प्रेषित कर दिया।
वार्ड नंबर 17 के दर्जनों स्त्री पुरुष पार्षद पुष्कर बिष्ट के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचे और वहां महापौर को दिए एक ज्ञापन में बताया कि काशीपुर रेलवे स्टेशन पर कोयले और सीमेंट की रैक उतरती है। उस दौरान तथा बाद में इस रैक के ठुलान के दौरान आसपास के क्षेत्र में काफी वायु प्रदूषण होता है जिससे लोगों के घरों में कोयले व सीमेंट की धूल जाती है और उससे लोग बीमार हो रहे हैं। कृपया कर इस रैक को अन्यत्र क्षेत्र में उतरवाया जाए क्योंकि क्षेत्र में अनेक स्कूल भी है जिस कारण धूल उड़ने से बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है और कॉलोनी के लोगों में भी बीमारियां फैल रही है। महापौर दीपक बाली ने सभी को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा और जब रैक उतारी जाएगी उस समय वें मौके पर जाकर उसका निरीक्षण भी करेंगे। महापौर ने इनके ज्ञापन को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेषित कर दिया। ज्ञापन देने वालों में डॉक्टर डी बी सिंह हेमंत भट्ट प्रमोद कुमार पाल पूनम गुप्ता निर्मला माया सीमा पूजा शर्मा सोनाली भट्ट सहित दर्जनों स्त्री पुरुष शामिल थे वहीं दूसरी ओर 18 ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में आए दर्जनों किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में महापौर महोदय से अनुरोध किया कि उन्हें मार्च माह में धान की फसल बोने की स्वीकृति प्रदान कराई जाए क्योंकि इस बार बरसात अधिक होने से किसानों को बहुत नुकसान हुआ है और उनकी फसल बेकार हो गई इसमें उन किसानों को ज्यादा नुकसान हुआ जिन्होंने बटाई पर जमीन ले रखी थी। किसान बुरे हाल में है। अतः उन्हें मार्च माह में फसल बोने की स्वीकृति दी जाए वह कसम खाते हैं कि मार्च के बाद जो फसल अप्रैल में बोई जाती है उसे नहीं बोएगे क्योंकि वैज्ञानिक मानते हैं कि उस फसल से पानी का दोहन ज्यादा होता है। महापौर दीपक बाली ने उनके ज्ञापन को भी मुख्यमंत्री महोदय को प्रेषित कर दिया साथ ही किसानों को आश्वासन दिया कि जब वह शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलने जाएंगे तब उनसे मौखिक रूप से भी बात करेंगे और मुझे उम्मीद है कि किसी को भी निराश न करने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री किसानों को भी निराश नहीं होने देंगे। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान इकरा हसन कमलजीत कौर हरमन देवेंद्र सिंह पिंकी अमृत विर्क जसपाल सिंह जस्सी शेर सिंह गगनदीप सिंह शेखर सतीश कुमार हरजिंदर सिंह मनोज गुरु सेवक सिंह बबलू चौधरी बलबीर सिंह सांसद प्रतिनिधि एवं पार्षद विजय बोबी गगन विर्क सोनू बाजवा हरजीत सिंह भास्कर मिश्रा देवेंद्र सिंह ग्रेवाल प्रभु शरण सिंह बलबीर सिंह सुखविंदर सिंह सहित दर्जनों किसान शामिल रहे।
