मंशा देवी मन्दिर में यात्रियों से उड़ाये गये तीन मोबाइल बरामद
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने शनिवार की सुबह क्षेत्र से मंशा देवी मन्दिर परिसर से यात्रियों के फोन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्रतार किया है। जिसके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि शुक्रवार को मंशा देवी दर्शनार्थ तीन यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके सम्बंध में एक श्रद्धालु दलवीर सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम शाह अलीपुर नीचल शेरकोट बिजनौर ने तहरीर देते हुए मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मंशा देवी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरी की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान शनिवार की सुबह पुलिस ने सूचना पर एक संदिग्ध को वन विभाग कार्यालय हिलबाई पास मार्ग से दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने तीन मोबाइल बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम गुलफाम उर्फ गुलफान पुत्र रियाल अहमद निवासी असालत नगर मैनाठौर मुरादाबाद यूपी बताते हुए खुलासा किया कि उसने तीनों मोबाइल मंशा देवी मन्दिर के परिसर में यात्रियों की जेबों से चोरी किये गये है। जिनमें एक एप्पल फोन सोलन हिमाचल निवासी कार्तिक दत्त शर्मा पुत्र पीडी शर्मा का पाया गया। जबकि एक मोबाइल नीरज कुमार पुत्र कुलवंत राम निवासी कैथल हरियाणा और एक मोबाइल शिकायतकर्त्ता दलवीर सिंह का मिला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।