
काशीपुर। कॉर्बेट राउंड टेबल 372 द्वारा हल्दुआ साहू जसपुर रोड स्थित लक्ष्मी नारायण शिशु सरस्वती मंदिर को अगले पांच वर्षाे के लिए गोद लिया गया है, जिसके अंतर्गत आज मुख्य अतिथि एसएसपी मंजुनाथ टीसी व क्लब के मेंबर्स तथा उनके परिवार मौजूदगी में भूमिपूजन करके स्कूल के सौन्दर्यकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया।
बताया गया कि स्कूल में छह बिना बनी कक्षाएं, टूटे हुए मेज कुर्सियां थे। आज सौंदर्यकरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इसके अलावा चार नयी कक्षाओं का भी निर्माण कराया जा रहा है। कॉर्बेट राउंड टेबल 372 द्वारा नए टॉयलेट, बाथरूम, स्कूल की चारदीवारी व वाटर कूलर की व्यवस्था भी कराई जा रही है। बच्चों के लिए नयी कंप्यूटर लैब का निर्माण भी कराया जा रहा है, जिससे भविष्य में बच्चे नयी टेक्नोलॉजी का भी अध्ययन कर सकें व ज्ञान प्राप्त कर सकें। बताया कि क्लब के मेंबर्स व उनकी पत्नियों द्वारा स्कूल के बच्चों को समय निकलकर विशेष क्लास दी जाएगी। कॉर्बेट राउंड टेबल ग्रुप की शुरुआत 11 मार्च 2023 को की गयी थी जबकि सेंट्रल बॉडी ऑफ़ राउंड टेबल आर्गेनाईजेशन सं 1969 से लगभग 400 ब्रांचों के साथ समाज की सेवा में तत्पर है।