कॉपर वायर चोरी करने वाला दबोचा

काशीपुर। रिलायंस ट्रेंड्स फुटवियर में हुई कॉपर वायर चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 20 किलो आउटडोर के कॉपर पाइप बरामद किए हैं। रामनगर रोड स्थित रिलायंस ट्रेंड्स फुटवियर स्टोर के मैनेजर सतविंदर सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उनके स्टोर के एसी के आउटडोर के कॉपर पाइप को बीती 27 फरवरी की रात को चोरी हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नौगजा मजार के समीप पुलिया से सुन्नी तारा मजार के पास महेशपुरा निवासी मोबिन उर्फ मूसा पुत्र स्व. कमर अली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस टीम में एसआई गिरीश चंद्र, कांस्टेबल गिरीश मठपाल, प्रेम कनवाल शामिल रहे।