कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने किया मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ

Spread the love

बाजपुर। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महिलाओं और कन्या शिशु को महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत सहायता किट प्रदान की।
प्रदेश सरकार ने एक अप्रैल 2021 से 30 जून 2021 तक जन्मी कन्याओं को पोषण देने के लिए मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के शुभारंभ के लिये गुरुवार को समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य श्री रामभवन धर्मशाला पहुंच मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ कर मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत किट वितरित की साथ ही उन्होंने गर्भवती महिलाओं को बाल विकास परियोजना के अंतर्गत गोद भराई कार्यक्रम के अंतर्गत फलदार किट का वितरण भी किया। इस दौरान आर्य ने 97 महिलाओं को महालक्ष्मी किटें और 21 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई किट वितरित की। मौके पर ब्लॉक प्रमुख सरिता देवी, हरेंद्र सिंह लाडी, एसडीएम विवेक प्रकाश, सीडीपीओ गौरव पंत,डीके जोशी, श्रीनिवास गर्ग, विकास गुप्ता, सत्यवान गर्ग, नवदीप कंग, अंकुर अग्रवाल, राकेश गुप्ता, राजकुमार, वीरेंद्र बिष्ट, राहुल वर्मा, सुमित चौधरी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello