काशीपुर। बाइक सवार राजमिस्त्री की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में ग्राम हिम्मतपुर निवासी राजकुमारी ने कहा है कि बीती 20 अप्रैल को उसका पुत्र पवन कुमार ;28द्ध ग्राम खड़कपुर देवीपुरा से एक विवाह समारोह में प्रतिभाग करके घर वापस लौट रहा था। तड़के करीब चार बजे श्यामपुरम पुलिया के पास दूध से भरे एक कैंटर के चालक ने उसकी बाइक को टक्करर मार दी। हादसे में पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सरकारी अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने कैंटर कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।