Aaj Ki Kiran

केवीए प्रीमियर ग्रुप ने किया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the love

केवीए प्रीमियर ग्रुप ने किया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

 

केवीए प्रीमियर ग्रुप ने किया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
केवीए प्रीमियर ग्रुप ने किया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान करते लोग व खड़े हुए मुख्य अतिथि
काशीपुर। स्टील एवं फूड्स प्रोसेसिंग के क्षेत्र में अग्रणीय उत्तराखण्ड राज्य का प्रमुख औद्योगिक ‘केवीएस प्रीमियर ग्रुप’ ;काशी विश्वनाथ स्टील्स प्रा. लि., केवीएस कास्टिंग्स प्रा. लि. एवं देवार्पण फूड्स प्रा. लि.द्ध द्वारा रोटरी क्लब आफ काशीपुर एवं इन्नर व्हील क्लब आफ काशीपुर के सहयोग से केवीएस परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गुरूवार प्रातः 9 बजे से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर दीपक बाली, अतिविशिष्ट अतिथि एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एसपी अभय सिंह, केवीएस प्रीमियर ग्रुप के सीएमडी देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन की अध्यक्षा श्रीमति रेखा अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया गया। रोटरी क्लब काशीपुर के अध्यक्ष रो. विनीत संगल, सचिव रो. पुनीत सिंघल एवं इन्नरव्हील क्लब आफ काशीपुर की अध्यक्षा डॉ. दीपिका गुडिया आत्रेय, सचिव श्रीमति निमिषा अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि एवं अतिविशिष्ट अतिथिगण एवं विशिष्ट अतिथिगणों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। संचालन दीपक कुमार यादव जीएम ;मार्केटिंगद्ध द्वारा किया गया। केवीएस प्रीमियर ग्रुप के सीएमडी देवेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि पिछले 7 वर्षों से केवीएस परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक 100 लोगों द्वारा रक्तदान किया जा चुका था। शिविर में केवीएस प्रीमियर ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, निदेशक अर्पण जिन्दल, निदेशक, बी.पी. गोयल, प्रेसीडेन्ट पुनीत मोहिन्द्रा, वाईस प्रेसीडेन्ट, संजय अग्रवाल सी.ई.ओ., एस.के. सिंह, दीपक यादव, जी.एम. ;मार्केटिंगद्ध, भीमसैन प्रजापति, दीपक जायसवाल, संजय राणा, विजय प्रताप, अवधेश मिश्रा, रोटरी क्लब आफ काशीपुर से रो. राज मेहरोत्रा, रो. कार्तिकेय तोमर, एलडी भट्ट के डॉ. मनु पाण्डेय, डॉ. अक्षिका, डॉ. फिरोज खान, जोगा सिंह, सतीश ठाकुर, सरिता ठाकुर, विपिन, लवकुश, प्रशान्त रावत, कपिल एवं अन्य कर्मचारीगण तथा केवीएस प्रीमियर ग्रुप के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *