केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन ने संस्था को दिया पानी का टैंकर व बोलेरो कार
वाहन की चाबी सौंपते हुए केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन व अन्य लोग
काशीपुर। केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन द्वारा रोटरी क्लब आफ काशीपुर के माध्यम से एक बोलेरो कार एवं एक पीने के पानी का टैंकर एक समाजसेवी संस्था को दिया गया।
रामनगर स्थित टियारा होटल एण्ड रिजॉर्ट में रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3110 द्वारा आयोजित संगोष्ठी ‘नव उदय’ के अवसर पर प्रदेश के पर्वतीय सुदूर क्षेत्रों में अपने सामाजिक कार्य का निर्वाह करने वाली सज्जन लाल मैमोरियल सोसायटी ;रजि.द्ध, पिथौरागढ को केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन द्वारा बोलेरो कार एवं एक पीने के पानी का टैंकर दिया गया, जिसका सोसायटी द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्रों से मरीजों को इलाज के लिए समय पर अस्पताल पहुंचाना एवं छोटे स्कूली बच्चों को भी स्कूल आने-जाने के लिए भी बोलेरो कार का उपयोग किया जायेगा तथा दुर्गम क्षेत्रों के लिए पानी के टैंकर को पेयजल की आपूर्ति हेतु उपयोग में लाया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ डि. गर्वनर नीरव निमेष अग्रवाल तथा अन्य स्थानों से आये गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। संगोष्ठी में पीडीजी देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, पीडीजी रविप्रकाश अग्रवाल, पीडीजी शरत चन्द्रा, पीडीजी किशोर कटरू, पीडीजी दिनेश शुक्ला, पीडीजी पवन अग्रवाल, चयनित मंडलाध्यक्ष राजेन विद्यार्थी, नेपाल से पधारे पीडीजी वासुदेव गोल्यान, एआरआरएफसी मिथिलेश झा के अतिरिक्त केवीएस प्रीमियर फाउन्डेशन की अध्यक्षा रो. रेखा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्पण जिन्दल एवं रोटरी मंडल 3110 के असिस्टेंट गर्वनर रो. आलोक प्रकाश, रो. सविता मेहरोत्रा, पीडीजी रवि प्रकाश अग्रवाल, रो. अतुल असावा, रो. राजीव शर्मा, रो. आलोक चतुर्वेदी, रो. सीए विनय कृष्णा, रो. प्राधीर गुप्ता, रो. आरती मेहरोत्रा, रो. सविता मेहरोत्रा, श्रीमती निधि सत्यामूर्ति, रो. रिचा टण्डन, रो. देव प्रिया उक्सा, रो. अनूप गुप्ता, रो. अनिल जोशी, रो. ओपी अग्रवाल, रो. जसवीर भाटिया, रो. अमित पाण्डेय, रो. अंकित अग्रवाल तथा इनरव्हील क्लब से श्रीमती सुरूचि सक्सेना, श्रीमती प्राची अग्रवाल, सूर्यांश अग्रवाल सहित अनेक रोटेरियन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर रो. राज मेहरोत्रा ने किया।