Aaj Ki Kiran

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ‎किए महाकाल के दर्शन

Spread the love



 भोपाल ।  शनिवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उज्जैन आए। राज्यपाल ने  यहां महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की। राज्यपाल श्री खान ने दु‎निया को कोरोना वायरस महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए महाकाल से प्रार्थना की। मालूम हो ‎कि विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। इनमें कई वीआइपी भी शामिल हैं। गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप और हवनात्मक अनुष्ठान किया था। इसके बाद शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते भी महाकाल मंदिर आए थे। कुलस्ते ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु के लिए अनुष्ठान किया था। शनिवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर परिसर के नंदी हाल के बैरिकेड्स के पीछे से दर्शन किए। पुजारियों ने उनका स्वागत किया। बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर में प्रवेश का समय सुबह 6 से रात 9 बजे‌ तक किया गया है। वहीं गर्भगृह और नंदीहाल में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। मालूम हो ‎कि ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के गर्भगृह व नंदी मंडप में अब 10 जनवरी तक भक्तों का प्रवेश बंद रहेगा। मंदिर समिति ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इस दौरान नित्य नियम की पूजा-अर्चना व व्यवस्था के लिए पुजारी, पुरोहित व कर्मचारी ही गर्भगृह में प्रवेश कर सकेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर मंदिर प्रशासन ने नए साल में 30 दिसंबर से तीन जनवरी तक गर्भगृह व नदी मंडप में दर्शनार्थियों का प्रवेश बंद रखने का निर्णय लिया था लेकिन अब भी देशभर से हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन भगवान महाकाल का दर्शन करने आ रहे हैं। इसके चलते यह निर्णय बढ़ाया गया है। इस दौरान भक्तों को गणेश मंडप से भगवान महाकाल के दर्शन होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *