काशीपुर। केनरा बैंक द्वारा रामनगर रोड स्थित श्रीरामलीला ग्राउंड में मेगा रीटेल एक्सपो का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबंधक हल्द्वानी हनीश बाबू द्वारा किया गया।
एक्सपो में शहर के विभिन्न बिल्डर्स द्वारा हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी गई, जबकि कार डीलर्स ने अपनी गाड़ियों का प्रदर्शन किया। एक्सपो में केनरा बैंक की काशीपुर, बाजपुर व जसपुर शाखाओं ने सहभागिता निभाई। अपने संबोधन में क्षेत्रीय प्रबंधक हल्द्वानी हनीश बाबू ने रीटेल लोन्स की जानकारी दी। एक्सपो को लेकर आमजन में खासा उत्साह नजर आया और इसमें करीब चार सौ लोगों ने प्रतिभाग किया। एक्सपो में 14 करोड़ के लोन स्वीकृत एवं 72 लीड जेनरेट की गईं। इस अवसर पर मण्डल प्रबंधक महेश चन्द्र पाण्डे, मण्डल प्रमुख राजेश कुमार एवं काशीपुर के मुख्य प्रबंधक मनीष अरोरा, एसएमई ब्रांच काशीपुर की सीनियर मैनेजर श्रीमती पूनम आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।