केडीएफ ने सिडकुल के डायरेक्टर को दिया उद्योग भूषण सम्मान

काशीपुर। गणेश चतुर्थी पर काशीपुर डवलपमेंट फोरम द्वारा आयोजित सम्मान एवं काव्य गोष्ठी कार्यक्रम में केडीएफ के ट्रस्टी बांके गोयंका को सिडकुल के डायरेक्टर का स्वतंत्र चार्ज मिलने पर उद्योग भूषण तथा कवियित्री डॉ. कविता किरण को पदम भूषण सम्मान से अलंकृत किया गया। शनिवार की देर शाम बाजपुर रोड स्थित एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई ने उद्यमी गोयनका के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे ज्ञापन में सिडकुल की हेमपुर डिपो के निकट स्थित नेपा की 150 हेक्टेयर भूमि में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स खोलने के साथ ही वहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स, स्विमिंग पूल, टेनिस, स्क्वाश बैडमिंटन कोट शुरू कराने की मांग की। साथ ही तुमडिया डाम में वाटरस्पोर्ट्स विकसित कराने का भी सुझाव दिया। ताकि पर्यटकों के आवागमन से क्षेत्र का आर्थिक विकास हो सके। बांके गोयंका ने इस संबंध में प्रयास करने की बात कही। समारोह में रेडियो और फिल्म गायिका पूर्व मिस इंडिया डॉ. कविता किरण को पद्य भूषण सम्मान से नवाजा गया। केडीएफ के संरक्षक योगेश जिंदल और डॉ. रवि सिंघल ने उन्हें सम्मान सौंपा। डॉ. कविता ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। काव्य गोष्ठी में डॉ. मनोज आर्या, राजेश श्रीवास्तव, सर्वेश यादव, शेष कुमार सितारा, इकबाल अदीब, शशि कुमार, मोहित उपाध्याय, इंद्रजीत सिंह ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। संचालन केडीएफ महामंत्री शरत गोयल ने किया। यहां केडीएफ के ट्रस्टी पवन अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, डॉ. एसपी गुप्ता, डॉ. बीएम गोयल, डॉ.अरविंद शर्मा, डॉ. रवि सिंघल, अनुराग अग्रवाल, अनुज सेठ, विनीत रावल आदि रहे।

impuesto sobre apuestas hockey patines (https://kgnupdates.com)
plataforma casa De Apuestas Nuevas
apuestas deportivas
bono sin depósito handicap en apuestas que es