केडीएफ ने किया ‘खुशहाल काशीपुर’ ऐप लॉन्च
काशीपुर। सामाजिक संस्था काशीपुर डेवलपमेंट फोरम ;केडीएफद्ध ने नगर की समस्याओं के निराकरण हेतु “खुशहाल काशीपुर” नाम से ऐप लॉन्च किया है। इस दौरान सुशील कुमार, डॉ. के.के. अग्रवाल, डॉ. तरुण सोलंकी, चक्रेश जैन, डॉ. योगराज सिंह, प्रमोद अग्रवाल और शक्ति अग्रवाल ने ऐप का शुभारंभ किया। खुशहाल काशीपुर ऐप पर क्षेत्र की जनता अपने मोबाइल से अपने क्षेत्र की टूटी सड़क ऑन टूटी नालियों के अलावा अन्य को समस्याओं को फोटो सहित अपलोड कर सकते हैं।
जानकारी देते हुए काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के अध्यक्ष राजीव गई ने बताया कि समाज के प्रति उनकी संस्था जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अब आम आदमी की समस्या का समाधान उनके मोबाइल पर ही हम देने जा रहे हैं। शोभित अग्रवाल और शक्ति प्रकाश अग्रवाल ने खुशहाल काशीपुर ऐप उन्हें विकसित करके दिया। उन्होंने बताया कि संस्था बताये गये कार्य को प्रशासनिक अधिकारियों से करवायेगी। शोभित अग्रवाल ने कहा कि यह ऐप काशीपुर को स्मार्ट और प्रगतिशील शहर बनाने की दिशा में एक एहम भूमिका निभाएगा। शक्ति प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि ऐप के माध्यम से नागरिक अपनी समस्याओं की शिकायत आसानी से दर्ज कर सकते हैं। इस ऐप में दर्ज शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजकर उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा। इस ऐप में दर्ज शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजकर उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में उक्त के अलावा सैंकड़ों नगरवासी उपस्थित रहे।