Aaj Ki Kiran

केडीएफ आर्चरी टीम ने मुख्यमंत्री चैंपियन ट्रॉफी में किया जनपद का प्रतिनिधित्व

Spread the love
केडीएफ आर्चरी टीम ने मुख्यमंत्री चैंपियन ट्रॉफी में किया जनपद का प्रतिनिधित्व
-केडीएफ ने किया विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित
केडीएफ आर्चरी टीम ने मुख्यमंत्री चैंपियन ट्रॉफी में किया जनपद का प्रतिनिधित्व
केडीएफ आर्चरी टीम ने मुख्यमंत्री चैंपियन ट्रॉफी में किया जनपद का प्रतिनिधित्व

काशीपुर। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम ;केडीएफद्ध की आर्चरी टीम ने मुख्यमंत्री चैंपियन ट्रॉफी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जनपद ऊधमसिंह नगर का नाम रोशन किया। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 19 से 21 जनवरी तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में आयोजित की गई, जिसमें उत्तराखंड के समस्त जनपदों की टीमों ने भाग लिया। इस रोमांचक तीरंदाजी प्रतियोगिता में केडीएफ आर्चरी टीम के खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ प्राप्त कीं। अंडर-14 श्रेणी ;टीम इवेंटद्ध में रजत पदक अंश हरबोला, रुद्र प्रताप, सात्विक शर्मा एवं देव मियां ने प्राप्त किया। 30 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक अंश हरबोला ने जीता तथा 20 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में रुद्र प्रताप ने रजत पदक जीता। इन सभी खिलाड़ियों ने यह सफलता कोच हेमचंद्र हरबोला के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण में प्राप्त की। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आज केडीएफ पार्क काशीपुर में पदक विजेता खिलाड़ियों को उनके परिवारजनों की उपस्थिति में केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई ने पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। श्री घई ने कहा कि केडीएफ भविष्य में भी खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें बेहतर मंच उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।