केजीसीसीआई ने किया वर्कशॉप का आयोजन

काशीपुर। केजीसीसीआई द्वारा भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ;सिडबीद्ध के सहयोग से एमएसएमई उद्योगों के विकास के लिए लीन मैन्युफैक्चरिंग एवं सिडबी की कम ब्याज दरों पर )ण योजनाओं पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
जानकारी देने के लिए सिडबी रूदपुर शाखा के सहायक महाप्रबन्धक ज्ञानेश कुमार, सिडबी के उत्तराखण्ड क्लस्टर मैनेजर देवकी नन्दन, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के डायरेक्टर एवं ग्रुप हैस आशुतोष माकूप, एमएमएमई, डीएफओं-हल्द्वानी के सहायक निदेशक संदीप प्रियदर्शी उपस्थित थे। संचालन केजीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अंकित बंसल ने किया। इस दौरान केजीसीसीआई के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक बंसल ने कहा कि यह सेमिनार क्षेत्र में एमएसएमई के विकास एवं संवर्धन को प्रोत्साहित करने के लिए केजीसीसीआई एवं सिडबी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। सिडबी के सहायक महाप्रबन्धक ज्ञानेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि सिडबी की एमएसएमई एवं उद्यम विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। कार्यक्रम में केजीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कुमार मिड्ढा, विकास सिंह, एसके मित्तल, मान सिंह, ज्ञान सलेम, अमित सिंगला, भास्कर शर्मा, जितेन्द्र गहतोड़ी, देव अरोरा, योगेश गुप्ता, दिलीप सचान, विवेक शर्मा, रामगोपाल पाण्डे, खुशहाल बिष्ट, वैभव गोयल, डीके शर्मा, विनोद शर्मा, अनन्त भास्कर राय, संतोष कुमार, शिव प्रताव तिवारी, सत्यवीर सिंह, प्रवीन पटेल, आकाश कुमार, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
