केजीसीसीआई ने किया ‘निवेश मित्र’ तैनाती के निर्णय का स्वागत

केजीसीसीआई अध्यक्ष का फाइल फोटो
काशीपुर। कुमायूँ गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने आज प्रदेश सरकार द्वारा निवेशकों की सुविधा के लिए ‘निवेश मित्र’ तैनात करने के निर्णय का स्वागत एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि इस निर्णय से राज्य में औद्योगिक निवेश का वातावरण और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी व निवेशकों के अनुकूल बनेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी का यह दूरदर्शी कदम निवेशकों को न केवल व्यक्तिगत स्तर पर सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करेगा, बल्कि औद्योगिक निवेश एवं परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का त्वरित समाधान भी सुनिश्चित करेगा। चैम्बर अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री श्री धामी के सतत प्रयासों, पारदर्शी औद्योगिक नीति, सिंगल विंडो सिस्टम जैसे नवाचारों और निवेशकों के लिए बाधारहित प्रक्रियाओं की भी सराहना की। श्री अग्रवाल ने कहा कि इसी तरह के प्रभावी फैसलों से राज्य में अब तक लगभग तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं. जो प्रदेश की विकास यात्रा के लिए अत्यंत शुभ संकेत है। उन्होंने सरकार को अपना निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया और प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिब(ता व्यक्त की।