केजीसीसीआई ने किया ‘एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव’ का आयोजन

दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए
काशीपुर। केजीसीसीआई के नितर्वमान अध्यक्ष अशोक बंसल द्वारा अवगत कराया गया कि फेडरेशन ऑफ इण्डियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाईजेशन द्वारा ईसीजीसी लिमिटेड एवं कुमायूँ गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के सहयोग से होटल रूद्रा कॉन्टीनेन्टल, रूद्रपुर में एक ‘एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया गया।
श्री बंसल ने अवगत कराया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के निर्यातकों को वैश्विक व्यापार के अवसरों, वित्तीय जोखिम कवरेज, सरकारी प्रोत्साहन योजनाओं एवं निर्यात संवर्धन के उपायों की जानकारी प्रदान करक्षेत्र से निर्यात को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम का शुभारंभ आशीष जैन उप महानिदेशक एवं क्षेत्रीय प्रमुख ;उत्तरद्ध, एफआईईओ के उद्घाटन संबोधन से हुआ। उन्होंने एफआईईओ की भूमिका और निर्यातकों के सशक्तिकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में उद्योग, सरकार और वित्तीय संस्थानों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों के महत्व को रेखांकित किया गया जिससे उत्तराखण्ड के उभरते औद्योगिक क्षेत्रों ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून इत्यादि में निर्यात के विकास को नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर निशान्त कात्यायन, नरेश घई, संजय कुमार अदलखा, संजय कुमार सिंह, मान सिंह, अंशु मित्तल, प्रवीण कुमार पंवार, पवन कुमार, सचिन टिबरेवाल, विदुषी सैनी, फरहान सिद्दीकी, कपिल कुमार, राधिका माहेश्वरी, पूजा सिंह, नवीन छाबड़ा, भन सलेम, डॉ. रविन्द्र कुमार, चरनजीत सिंह, यश अग्रवाल, मो. अतीफ खान, शिवांश गुप्ता, दीपक गिरधर आदि विभिन्न सदस्य उपस्थित थे।