काशीपुर। केंद्रीय लोक शिकायत जांच आयोग संगठन द्वारा नगर में एक तिरंगा रैली निकाली गई। रैली निकालने का उद्देश्य जन-जन में देशप्रेम की भावना पैदा करना था। समाज को इकट्ठा करने का और सभी धर्म को देश प्रेम की भावना पैदा करने के लिए तिरंगे झंडे की रैली का आयोजन किया गया।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोहेल खान ने मुरादाबाद रोड स्थित एक होटल के पास से इस यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा महाराणा प्रताप चौक, चीमा चौराहा, स्टेडियम तिराहा, मानपुर रोड, गुरुद्वारा रोड, बैलजुड़ी, एसके अस्पताल पर पहुंच कर समापन हुई। संगठन के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. आसिफ ने बताया कि उनके द्वारा देहरादून में तिरंगा यात्रा निकाली जा चुकी है। कहा कि यह सभी शहरों में तिरंगा रैली निकाली जा रही है। बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष अफसर अली प्रत्येक दिन 200 तिरंगे हर घर जाकर देकर आएंगे। इस मौके पर रशीद अहमद, दानिश मलिक, डॉ. युसूफ अली, फरमान सैफी, डॉ. मोहम्मद अस्फाक, मुस्तकीम सलमानी, सलमान मलिक, संदीप सहगल, नौशाद पार्षद, अफसर अली पार्षद, नईम सलमानी समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।