
बाजपुर 30 अप्रैल 2023–काशीपुर कार्यक्रम से हल्द्वानी लोट रहे केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने सड़क हादसे में घायल दम्मप्ति का काफिला रोक हाल चाल जाना। जिसके बाद उन्होंने घायल
दंपती को अस्पताल चलने का आग्रह किया लेकिन घायल दंपत्ति द्वारा स्वयं अस्पताल जाने की बात कही जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने उनका मोबाइल नबर ले कर कुशल क्षेम जानने की बात कही। दरअसल शाम पांच बजे केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट काशीपुर कार्यक्रम से हल्द्वानी लोट रहे थे। बरहनी के पास बाइक सवार दंपती की मोटर साइकल से एक कुत्ता जा टकराया। जिसमे बाइक असुंतलित हो कर सड़क में जा गिरी जिसमे बैठे रमनदीप कोर और पति कुलदीप घायल हो गए। भीड़ देख केंद्रीय मंत्री ने काफिला रोक कर घायलों का हाल चाल जाना।