अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादावाद )
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौ विश्वविद्यालय मेरठ एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मलपुरा ठाकुरद्वारा का कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार नरेंद्र सिंह तोमर ब कैलाश चौधरी राज्य मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण भारत सरकार ,सूर्य प्रताप शाही कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उत्तर प्रदेश सरकार, बलदेव सिंह औलख राज्य मंत्री कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उत्तर प्रदेश, डॉक्टर त्रिलोचन महापात्रा सचिव व महानिदेशक भारतीय कृषि प्रसार, डॉक्टर आरके मित्तल कुलपति कृषि विश्वविद्यालय मेरठ की उपस्थिति में मंगलवार को 12:30 बजे शिलान्यास का ऑनलाइन प्रसारण विज्ञान केंद्र पर लगे टीवी स्क्रीन पर देखा ।
मंगलवार को इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र मालपुरा में एक कृषि गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें केंद्र के प्रभारी डॉ रविंद्र कुमार द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र मलपुरा के द्वारा किसान हितों में की जा रही कार्यक्रमों की विस्तार से क्षेत्र के किसानों को जानकारी दी । केंद्र के वैज्ञानिक दीपक कुमार ने किसानों को धान में लगने बीमारियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए समय से रोकथाम करने की जानकारी दी । उद्यान विभाग की के डॉक्टर निरंजन सिंह ने सब्जी पर बागवानी के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की पशुपालन विभाग से आए राजेश कुमार ने पशु में लगने वाली विभिन्न बीमारियों वे उनकी रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी । कार्यक्रम में रिफाकत चौधरी, महफूज चौधरी, राजेंद्र चौधरी, हरपाल सिंह, अंग्रेज सिंह, गुरनाम सिंह, राजपाल सिंह, सुखदेव सिंह, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश सिंह, धर्मपाल सिंह आदि ने भाग लिया ।