कुलानंद घनशाला को डा. गोविंद चातक स्मृति आखर साहित्य सम्मान से सम्मानित

श्रीनगर गढ़वाल। आखर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से डा. गोविंद चातक की जयंती के अवसर पर चातक स्मृति व्याख्यान एवं साहित्य सम्मान समारोह का आयोजित हुआ। इस मौके पर गढ़वाली नाटककार एवं रंगकर्मी कुलानंद घनशाला को डा. गोविंद चातक स्मृति आखर साहित्य सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया। गढ़वाली नाट्य लेखन एवं रंगकर्म के माध्यम से गढ़वाली बोली-साहित्य को समृद्ध करने के लिए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें 11 हजार की नकद धनराशि, सम्मान-पत्र एवं आखर स्मृति चिह्न भेंट किया गया। सम्मान राशि डा. गोविंद चातक के परिवार की ओर से प्रदान की गई।
