काशीपुर। मानपुर रोड स्थित माउंट सिनाई स्कूल की छात्रा कुमारी अल्शिफ़ा आईएससी बोर्ड की 12वीं कक्षा में कॉमर्स में फर्स्ट डिवीजन से पास हुई है और क्लास में सेकंड पोजिशन आई है। कुमारी अल्शिफ़ा ने 71 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं। उनके पिता कांग्रेसी नेता ज़फ़र मुन्ना ने बताया कि उनकी बेटी ने बगैर किसी ट्यूशन के यूट्यूब से पढ़ाई करके यह नंबर हासिल किये हैं। इससे उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। माउंट सिनाई स्कूल के प्रिंसिपल सैम्युल दास व क्लास टीचर समेत क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों ने कुमारी अल्शिफ़ा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।