कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे पीएचडी अवार्ड से सम्मानित

Spread the love

हल्द्वानी। अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएचडी अवार्ड से सम्मानित किया। उन्हें यह अवार्ड ब्वउचंतंजपअम ेजनकल व िसपम कमजमबजपवद जमबीदपुनमे पद बतपउम बंेमे विषय पर शोध हेतु दिया गया है इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल उपस्थित रहे। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस उपलब्धी के लिए नीलेश आनन्द भरणे को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके इस शोध का उपयोग पुलिसिंग के कार्यों में किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की छवि बदलने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए मानवीय कार्यों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता के बाद, देश के सुरक्षा तंत्र में सुधार की आवश्यकता थी। एक धारणा विकसित की गई थी कि हमें वर्दीधारी कर्मियों से सावधान रहना होगा। लेकिन अब यह बदल गया है। जब लोग अब वर्दीधारी कर्मियों को देखते हैं, तो उन्हें मदद का आश्वासन मिलता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello