हलद्वानी।वरिष्ठ समाज सेवी रोहित चौधरी को कुमाऊँ डी आई जी (DIG) आनंद नीलेश भरणे जी (IPS) द्वारा सम्मानित किया गया रोहित चौधरी द्वारा पिछले कुछ वर्षों से नशे को लेकर व भिक्षा से शिक्षा को लेकर तेज़ी से अभियान चलाए जा रहे है ।पूर्व में 2019 व 2020 में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको द्वारा दो बार सम्मानित किया जा चुका जी रोहित चौधरी व उनकी पूरी टीम समाज मे तेज़ी से फैल रहे नशे को कारोबार को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। साथ ही भीख मानने वाले बच्चो को ढूंढ कर स्कूल तक ले जाने का कार्य कर रहे है। रोहित चौधरी जी के द्वारा किये कार्यो की सराहना पूरे क्षेत्र में हो रही है। श्री चौधरी ने क्षेत्र के समाज सेवियो से भी अनुरोध किया है कि सब प्रशासन का सहयोग करे जिससे कि हमारा उत्तराखण्ड नशा मुक्त हो।