कुदरत के करिश्मा देखे गाय ने दिया कुत्ते की शक्ल वाले बछड़े को जन्मः देखने को उमडी भारी भीड

Spread the love

मनोज भारद्धाज

बीसलपुर। कुदरत के करिश्मा कहे या भगवान की लीला उत्तर प्रदेश के जिले पीलीभीत में एक गाय ने एक बछड़े को जन्म दिया है। उसके बाद लोगों की भीड़ लग गई। लोग चढ़ावा चढ़ाने लगे क्योंकि इस गाय ने बछड़े को जन्म वह कुत्ते की शक्ल जैसा था लोग इसे किसी अवतार से कम नहीं समझ रहे हैं। इस बछ़डे को लेकर तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं और आस-पास के गांव के लोग भी इसे देखने उमड पडे। वहीं गाय का मालिक खुद हैरान है।उसके घर पर लोगों का तांता लग गया। मामला बीसलपुर तहसील क्षेत्र के गांव रामनगर जगतपुर के रहने वाले केदारी लाल के यहां पर गाय का है। बछड़े की शक्ल और कद काठी एक कुत्ते की तरह दिख रही है. लोग इसे कुदरत का करिश्मा समझ इस बछड़े की पूजा कर रहे हैं व चढ़ावा चढ़ाने रहे हैं। वहीं इस बछड़े को लोग किसी अवतार से कम नहीं समझ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello