सहारनपुर । सहारनपुर में अवारा कुत्तों ने आतंक मचा रख है। यहां एक कुत्तों के झुंड ने आठ साल के एक बच्चे पर जमकर हमला बोल दिया। इस हमले में आवार कुत्ता गंभीर रुप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयाना किया। साथ ही बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, बच्चे की मौत के बाद पघ्रिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह घटना शुक्रवार की सुबह थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव मे घटी। बताया जा रहा है कि मृत बच्चा अपने घर के पास ही मोहल्ले के बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और बुरी तरह नोच डाला। इसके बाद बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे की पहचान गांव के मोहम्मद शादाब का 8 वर्षीय पुत्र मोहम्मद आमिर के रुप में हुई। वह सुबह 9 बजे आसपास घर के पास ही बच्चों के साथ गली में खेल रहा था। तभी करीब दो दर्जन आवारा कुत्तों का झुंड वहां आ पहुंचा। जैसे ही वह बच्चों की तरफ दौड़ा सभी बच्चे शोर मचाते हुए भाग खड़े हुए। लेकिन कुत्तों ने आमिर को दबोच लिया और उस पर पूरी तरह से टूट पड़े। कुत्तों ने उसे बुरी तरह से नोच डाला चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े जिन्हें देखकर कुत्ते भाग गए। शादाब के परिवार को जैसे ही पता चला तो यह लोग भी दौड़ कर आए और बुरी तरह से घायल आमिर को उठाकर चिकित्सक के यहां ले गए। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बता दें कि जिले में आवारा कुतों के आतंक से लोग परेशान हैं, यहां आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं हो रही हैं। इस वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।