काशीपुर। कुण्डा थाने के भरतपुर गांव में बुधवार शाम हुई फायरिंग मामले में ब्लॉक ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर ने सीबीआई जांच की मांग उठाते हुए सभी से सहयोग का आह्वान किया है।
भुल्लर ने कहा कि यूपी पुलिस द्वारा मेरे आवास में घुसकर जो दरिंदगी की गयी और बेवजह गोलियां बरसाई गईं जिसके कारण मेरी धर्मपत्नी गुरप्रीत कौर की मृत्यु हो गयी। ऐसा कौन सा गुनाह था जो उसके साथ ऐसा किया गया। दो मासूम बच्चांे जिनकी उम्र 4 वर्ष व 5 माह है, उनकी माँ को छीन लिया गया। क्या यही है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान? उन्होंने कहा कि वर्तमान में वे ब्लॉक में ज्येष्ठ प्रमुख हैं। अगर किसी जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा हो रहा है तो सोचिए कि आम जनता के साथ कैसा बर्ताव होता होगा। उन्होंने इस सम्पूर्ण मामले में सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई की गहराई तक पहुँचा जाये और दोषियों को सजा मिले। उन्होंने अपने सभी साथियों, प्रधानगण, बीडीसी सदस्यों, क्षेत्रवासियांे एवं समस्त जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया है कि इस लड़ाई में उनका सहयोग करंे और सीबीआई जाँच की मांग करें।