हरिद्वार। क्षेत्र में कुट्टू का आटा खाने से 35 से अधिक लोग बीमार हो गए और कई लोगों को सिर दर्द, पेट दर्द व फूड प्वाइजनिंग की भी शिकायत हुई। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल और स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी लोग स्थानीय दुकानदार से आटा लेकर आए थे। उसकी रोटियां खाई गई थी। जिसके बाद पेट में दर्द की शिकायत हुई। बीमार होने वाले लोग अलग-अलग स्थानों से हैं।
सीएमएस राजेश गुप्ता ने बताया कि कुट्टू के आटा से बने व्यंजन खाने से बीमार होने वाले करीब 20 मरीज अस्पताल में आए। जबकि 19 मरीजों के सिर और पेट में दर्द होने की शिकायत थी। उन्हें दवाइयां देकर वापस घर भेज दिया गया। एक मरीज को भर्ती कराया गया है। जिसकी स्थिति भी सामान्य है। जिसे दोपहर बाद घर भेज दिया गया। हरिपुर में कुट्टू के आटा खाने से परिवार के चार लोग बीमार हो गए। जबकि भीमगोड़ा और नई बस्ती में आटा खाने से 8 से 10 लोग बीमार हो गए। इसी तरह कई स्थानों पर कुट्टू के आटा खाने से कई लोगों के बीमार होने की खबरें सामने आई है। हरिपुर कलां में एक निजी अस्पताल के डॉ. सत्यनारायण ने बताया कि कुट्टू के आटा से बने व्यंजन खाने से कई लोग बीमार हो गए।