कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश चोरी की बाइक व चाकू के साथ गिरफ्तार, उसका एक साथी भी गिरफ्तार
काशीपुर। कोतवाली का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश चोरी की बाइक व चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है।
11 आप्रैल की रात्रि संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु चैकिंग के दौरान उपनिरीक्षक मनोज जोशी चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन एवं उपनिरीक्षक विपुल जोशी चौकी प्रभारी कटोराताल मय चीता कर्मचारीगणों के द्वारा दो व्यक्ति जो रात्रि में घूम रहे थे जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं जो चौकी टांडा उज्जैन एवं कटोराताल कोतवाली काशीपुर का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अमन उर्फ ढक्कन पुत्र अब्दुल रसीद निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी काशीपुर का उसके एक अन्य साथी अमन चौधरी पुत्र नासिर निवासी लक्ष्मीपुरपट्टी काशीपुर को चोरी की मोटर साईकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर रंग काला तथा एक-एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार कर धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया अमन उर्फ ढक्कन के विरू( आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक मनोज जोशी चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन,विपुल जोशी चौकी प्रभारी कटोराताल हेड कां. हरीश चन्द्र, का. प्रेम कनवाल व गौरव सनवाल शामिल हैं।