कोरबा। वनमंडल कटघोरा के ही केंदई रेंज में भी 8 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस दल में एक बेबी एलीफेंट भी शामिल है, जो बीती रात दल के साथ कोरबी सर्किल के ग्राम लालपुर पहुंचे थे। यह ऐलीफेंट संतराम नामक ग्रामीण के बाड़ी में अलग होकर जब मक्का की फसल को खाते हुए घूम रहा था तभी मध्यरात्रि बाड़ी में स्थित निर्माणाधीन कुएं में गिर गया। शावक की चिंघाड़ सुनकर उसकी मां मादा हाथी भी कुएं के पास पहुंची और उसमें गिरे अपने बच्चे को बाहर निकालने का प्रयास करती रही। काफी प्रयास के बावजूद भी जब उसे सफलता नहीं मिली तो उसने तरकीब से काम लिया और पहले अपने सूंड़ व पैरों के सहारे कुंए की किनारे की मिट्टी को गिराकर सीढ़ीनुमा ढेर तैयार किया और उसके बाद सूंड़ से खींचकर अपने बच्चे को बाहर निकाल लिया। बेबी ऐलीफेंट के कुएं में गिरने की सूचना मिलने पर डिप्टी रेंजर एन.के. साहू, बिटगार्ड नागेन्द्र जायसवाल एवं अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे। कर्मियों ने लगातार निगरानी रखी। इस दौरान ग्रामीण भी इस नजारे को देखने के लिए इकट्ठे हो गए थे।

66b mới nhất có hệ thống mã QR đăng nhập nhanh – quét bằng app là vào được tài khoản, không cần gõ tên/mật khẩu – tiện lợi và an toàn hơn. TONY01-06S