काशीपुर। कुंए की सम्पत्ति पर बिना नक्शा पास कराये किये जा रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकने के लिए मौहल्लावासियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि मौहल्ला खत्रियान में बन्दरों वाले मंदिर के सामने स्थित कुंए की सम्पत्ति पर बिना नक्शा स्वीकृत कराये अवैध निर्माण किया जा रहा है, जिससे समस्त मौहल्लेवासियों को आपत्ति है। मौहल्लेवासियों का कहना है कि इस कुंए की आराजी पर श्रृ(ालु पूजा अर्चना करते हैं और इसके बराबर में होली का दहन भी होता है। मौहल्लेवासियों ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि कुंए के स्थान पर किये जा रहे अवैध निर्माण को शीघ्र रोका जाये।