काशीपुर। मोहल्ला बांसफोड़ान निवासी शुभम अरोरा पुत्र सुशील कुमार अरोरा के मुताबिक दो लोग उनके घर में घुस आए और दो कीमती मोबाइल चोरी कर ले जाने लगे। उन्हें ऐसा करते देख रंगेहाथ दबोचकर पुलिस को सौंप दिया गया। इधर तहरीर मिलने पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 379, 411 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मोबाइल चोर लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी मौहम्मद अरशद पुत्र शमशाद और मौहम्मद ओझान निवासी मोईन पुत्र यामीन बताये गये हैं।