कुंडा। किसी घटना को अंजाम देने की नियत से घर में घुसे एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है।
ग्राम करनपुर निवासी राकेश पुत्र ईश्वरी शाम घर का जरूरी सामान लेने बाजार गये थे। जब वह घर वापस आये तो उनके घर का दरवाजा अंदर का सामान उलट पुलट पड़ा था तथा चाकू लिये एक युवक घर में मौजूद था जो उन्हें देखकर भागने का प्रयास करने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को दबोच पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान ग्राम गणेशपुर निवासी अरविन्द पुत्र बाबूराम के रूप में हुई। पुलिस ने राकेश के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है।