किसान विकास क्लब की मासिक बैठक में उठीं विभिन्न समस्याएं

काशीपुर। किसान विकास क्लब ;उत्तराखंडद्ध की मासिक बैठक अनाज मंडी काशीपुर के गेस्ट हाउस में क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई संपादन क्लब के सचिव श्वेतांशु चतुर्वेदी ने किया।
किसानों ने कहा कि सरकारी तौल के लिए रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल की जो प्रक्रिया है वह आसान बनाई जानी चाहिए। वर्तमान समय में इसको रिनुअल करने में सात आठ दिन लग जाते हैं। किसानों ने कहा कि कुछ राइस मिलरों ने किसानों से 1 ट्राली में सिर्फ 50-60 कुंतल धान तौला जाता है। किसानांे ने कहा कि मुरादाबाद से काशीपुर निर्माणाधीन फोर लेन मार्ग में जो सर्विस लेन के किनारे पर नाली खेत से 3-4 फिट ऊंची बनाई जा रही है, उससे ग्रामीण एवं किसानों को अपने ही खेत में सर्विस लेन पर चढ़ने में बहुत परेशानी आएगी तथा किसानों के खेत का पानी निकासी कैसे होगा। क्लब के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 1983 अथवा इससे पूर्व वर्ग-4 पर काबिज किसानों की जो भूमि वर्ग-1 ;खद्ध में परिवर्तित हो गई थी, जिसका नजराना किसानों ने सरकार के आदेश पर पूर्व में ही जमा कर दिया था, उसको वर्ग-1;कद्ध यानी की मालिकाना हक दिया जाना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से लक्ष्मी कांत शर्मा, अर्जुन सिंह, देवी सिंह यादव, डॉ. अशोक अरोरा, अजय कपूर, कैलाश मैठाणी, अनुराग शर्मा, रोहित रावल, प्रणव वशिष्ठ, रवि कुमार छाबड़ा, सत्यम शर्मा, रतन सिंह, प्रशांत शर्मा आदि मौजूद थे।
