Aaj Ki Kiran

किसान विकास क्लब की बैठक में किया दीपक बाली को सम्मानित

Spread the love

किसान विकास क्लब की बैठक में किया दीपक बाली को सम्मानित

किसान विकास क्लब की बैठक में किया दीपक बाली को सम्मानित
किसान विकास क्लब की बैठक में किया दीपक बाली को सम्मानित

काशीपुर। मुरादाबाद रोड स्थित नवीन कृषि मंडी के गेस्ट हाउस में किसान विकास क्लब की एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें दूरदराज से आए किसानों को कई प्रकार की जानकारियां दी गई।
बैठक के दौरान किसान विकास क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि आज हमारी मासिक बैठक तीन बिंदुओं पर आधारित थी, जिसमें सबसे पहले नवनियुक्त महापौर दीपक बाली का क्लब द्वारा फूल मालाओं से और बुके देकर स्वागत किया गया। वहीं धामपुर से कुछ लोग सोलर पैनल के लिए यहां पर आए और उन्होंने सोलर पैनल के विषय में विस्तृत जानकारी दी। सरकार चाहती है कि बिजली खत्म करके सोलर पैनल पर उपभोक्ताओं को केंद्रित किया जाए। जिससे बिजली की खपत कम हो। उन्होंने कहा कि सरकार दिन प्रतिदिन बिजली के बिलों में बढ़ोतरी करती जा रही है जिससे लोग सोलर पैनल के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर घर हर नल तो इसी प्रकार सरकार हर घर सोलर एनर्जी का नारा भी दे रही है। वहीं सितारगंज से आए राजेश शैली ने बताया कि जिस तरीके से आज हम फैक्ट्रियांे का केमिकल युक्त जहरीला पानी पी रहे हैं, उसको किस तरीके से साफ किया जाए जिससे कि मनुष्य के स्वास्थ्य पर कोई हानि न पहुंचे सके। उन्होंने बताया कि एल्कलाइन पानी पियेंगे तो मनुष्य का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। यह डिवाइस के माध्यम से जहरीले पदार्थ को अलग कर शु( पानी बनता है। जिससे जीव जंतु पेड़ पौधों और मनुष्य के स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नहीं डालता और मनुष्य की अनेक बीमारियां दूर हो जाती है। किसानों को अन्य भी कई जानकारियां दी गई। बैठक में कृषकों के अलावा क्लब से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *