Aaj Ki Kiran

किसान पंजीकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Spread the love



काशीपुर। किसान विकास क्लब ;उत्तराखंडद्ध की मासिक बैठक अनाज मंडी गेस्ट हाउस में क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि आरएफसी, कुमायूं बीएस चलाल ने किसान विकास क्लब ;उत्तराखंडद्ध एवं भारतीय किसान यूनियन तथा राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर किसान पंजीकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसएमआई दिनेश आर्य ने कहा कि यह वाहन काशीपुर क्षेत्र में गांव गांव जाकर किसानों का पंजीकरण करेगा। यह प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी। किसान अपना पंजीकरण एसएमआई काशीपुर से भी करा सकते हैं। सरकारी धान खरीद में पारदर्शिता लाने के लिए श्री चलाल ने किसान एवं राइस मिलर्स से सहयोग की अपील की। किसानों ने आरएफसी के समक्ष अपनी विभिन्न समस्याएं रखीं, जिस पर उन्होंने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर निदान का आश्वासन दिया। टाटा रैलीस इंडिया लिमिटेड के एरिया मैनेजर पीपी सिंह एवं संतोष गंगवार ने किसानों को दवाओं की जानकारी दी। इनके अलावा भाकियू युवा के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र जीतू एवं प्रदेश प्रवक्ता मनप्रीत सिंह, राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गोयल, भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर सचिव आशा गोस्वामी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रवि कुमार सिंह, संजय राजपूत मोटीवेटिव स्पीकर, भीम सिंह, आयुष्मान पौधशाला की संचालिका श्रीमती नूपुर गुप्ता, सुभाष चंद्र शर्मा, धर्म सिंह, अपूर्व मेहरोत्रा, चौधरी किशन सिंह, राजू छीना आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *