किसान के गन्ने के खेत में लगी आग 5 वीघा गन्ना जलकर हुआ खाक

Spread the love

अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। सड़क किनारे किसान के खेत मे खड़े गन्ने में अचानक आग लग गई । सूचना पर जब तक किसान फोटो बैक ग्रामीण मौके पर पहुंचे किसी तरह आप पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू हो गयी । ग्रामीणों ने गन्ने के खेत के चारों ओर ट्रैक्टर आदि शहरों चलाकर आस पास में खड़े किसानों के गन्ने के खेतों को आग लगने से बचा दिया । तब तक किसान का पांच बीघा गन्ना जलकर खाक हो गया ।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पानूवाला निवासी मुख्तियार अहमद पुत्र रहमतुल्लाह ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसका खेत सड़क किनारे खेत में पेडी गन्ना खड़ा था I किन्ही कारणों से उसमें आग लग गई । जिसमें 5 बीघा पेडी जलकर खाक हो गई । पीड़ित ने आर्थिक मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello