Aaj Ki Kiran

किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष का काशीपुर में हुआ भव्य स्वागत

Spread the love


काशीपुर। किसान कांग्रेस उत्तराखंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व ज़िला अल्मोड़ा प्रभारी नज़ाकत अली खान का काशीपुर महानगर में प्रथम बार आगमन पर कांग्रेसजन एवं जनसाधारण ने मौहल्ला अल्लीखां में जोरदार स्वागत किया। इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता नजाकत खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव हेतु पूर्ण एकजुटता बनाए रखने का आहवान किया। साथ ही क्षेत्र की जनता से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की। वरिष्ठ नेता व विधायक पद के पूर्व प्रत्याशी मनोज जोशी एडवोकेट, कांग्रेस प्रदेश सचिव श्रीमति अलका पाल, प्रदेश सचिव मुशर्रफ हुसैन, वरिष्ठ नेता विमल गुड़िया, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, मेयर पद की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती रोशनी बेगम, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने भी जनसभा को सम्बोधित करते हुए जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताने की अपील की। इस बीच किसान कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। जनसभा की अध्यक्षता वरिष्ठ सभासद खालिक सिद्दीकी ने की, जबकि संचालन किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शहज़ाद सिद्दीकी द्वारा किया गया। जनसभा में सभासद फ़िरोज़ सिद्दीकी, चंद्रभूषण डोभाल, किसान कांग्रेस के ज़िला प्रवक्ता पं. बाबूराम शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मुक्ता सिंह, मशहूर शायर इक़बाल अदीब, समाजसेवी वीडी कांडपाल, पूर्व प्रदेश सचिव जितेन्द्र सरस्वती, किसान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह, मौहम्मद मियां भारती आदि उपस्थित रहे। जनसभा किसान नेता मोबिन खान उर्फ़ कलवा पहलवान की देखरेख में संपन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *