काशीपुर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विशिष्ट आमंत्रित सदस्य एवं पूर्व मेयर प्रत्याशी श्रीमती मुक्ता सिंह ने क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा के लखीमपुरखीरी कांड पर दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि राजनीति में आने से पूर्व श्री चीमा एक किसान थे, लेकिन एक ऐसी घटना जिसके बारे में सुनकर व वायरल वीडियोज देखकर हृदय द्रवित हो उठे, उस पर किसानों के प्रति संवेदनात्मक एक भी शब्द न बोलना यह दर्शाता है कि श्री चीमा के लिए राजनीति सर्वोपरि है। यही नहीं, करीब सालभर से चल रहे किसान आंदोलन को भी विधायक श्री चीमा ने किसी भी तरह आज तक अपना समर्थन नहीं दिया। इसे लेकर किसान उनका खुला विरोध भी कर चुके हैं। मुक्ता सिंह ने कहा कि आज जहां पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है, विधायक श्री चीमा हिटलरशाही भाजपा सरकार की गोद में बैठकर तमाशा देख रहे हैं। अभी भी समय है, अपने किसान होने का अहसास करते हुए श्री चीमा विधायकी से इस्तीफा दें और किसानों का समर्थन करें।