किसानों ने की काशीपुर में नई चीनी मिल लगाने की मांग

Spread the love

किसानों ने की काशीपुर में नई चीनी मिल लगाने की मांग
-विभिन्न मांगों को लेकर किसान विकास क्लब ने भेजा सीएम को भेजा ज्ञापन

किसानों ने की काशीपुर में नई चीनी मिल लगाने की मांग
किसानों ने की काशीपुर में नई चीनी मिल लगाने की मांग

फोटो-2 बैठक करते किसान
काशीपुर। किसान विकास क्लब ;उत्तराखंडद्ध की मासिक बैठक अनाज मंडी गेस्ट हाउस में क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।  बैठक में किसानों ने वर्तमान समय में आ रही समस्याओं पर गहन मंथन करके एक 7 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।
ज्ञापन में काशीपुर में नई चीनी मिल लगवाए जाने की मांग करने के साथ ही यूपी एवं अन्य कुछ राज्यों की तर्ज पर किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल/नलकूप के लिए निशुल्क बिजली देने व 50 वर्ष पुरानी 11000 केवी की जर्जर हालत की लाइन बदलने की मांग की। कहा कि प्रधानमंत्री घर-घर पेय जल मिशन योजना में गांव की सड़क टूट चुकी हैं। उनकी मरम्मत शीघ्र कराई जाए। यंत्रों के अनुदान ऑनलाइन होने से किसानों की परेशानी यह है कि कई बार साइट हैक हो जाती है या फिर खुल ही नहीं पाती है यह योजना ऑफलाइन भी होनी चाहिए। इसके लिए डीलर फिक्स न करके बाजार में हम किसी से भी यंत्र खरीद सके तथा अनुदान का पैसा खाते में आ जाए ऐसा सुधार किया जाना चाहिए। किसानों ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि ज्ञात हुआ है कि सरकार बेमौसमी धान लगाए जाने पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में किसानों का कहना है कि काशीपुर में नई चीनी मिल लग जाए तो अधिकतम किसान गर्मियों के धान छोड़कर स्वतः ही गन्ने की खेती पर आ जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में किसान विकास क्लब प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष भाकियू प्रेम सिंह सहोता, स्वेतांशु चतुर्वेदी, उदय वीर सिंह, हरि सिंह, बलजिन्दर सिंह संधू, अपूर्व मेहरोत्रा, रमेश सपरा, उपेन्द्र कुमार शर्मा, रघुवीर सिंह, सत्यपाल सिंह, देवी सिंह यादव, राजवीर मिश्रा, शीतल सिंह, दर्शन सिंह, दीपक चौधरी, प्रणव वशिष्ठ, सत्यम शर्मा, प्रशांत शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, रवि कुमार, किशन सिंह, गुरविन्दर सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello