किसानों को पराली जलाने की छूट देने की मांग

Spread the love


किसान विकास क्लब की बैठक में उठे कई अहम मुद्दे

काशीपुर। किसान विकास क्लब ;उत्तराखंडद्ध की मासिक बैठक अनाज मंडी काशीपुर के गेस्ट हाउस में क्लब अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में किसानों ने कहा कि अभी तक सिर्फ 15-20 प्रतिशत धान की कटाई हो पाई है। अब दो-तीन दिन के बाद जैसे ही जमीन सूख जाएगी तुरंत सभी किसानों की धान कटाई एक साथ शुरू हो जाएगी। जिससे कि सरकारी धान तौल कांटो पर एकदम भीड़ इकट्ठी हो जाएगी। इसलिए सरकार से मांग है कि 30 नवंबर तक रविवार एवं बाजार की छुट्टी वाले दिन भी तौल सुचारू रूप से की जानी चाहिए। किसानों ने कहा कि इस बार क्योंकि सरकार ने अचानक पुराल जलाने पर रोक लगाई है, जबकि इसके लिए कोई उचित वैकल्पिक व्यवस्था अभी नहीं हो पाई है। किसान अगर धान के अवशेष को गलायेगा तो अगली फसल बोने में लगभग एक महीने लेट हो जाएगा। ऐसी स्थिति में किसानों की उक्त फसलों की पैदावार बहुत कम आएगी। जिससे किसान की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो जाएगी। किसानों ने कहा कि सरकारी धान तौल में ज्यादातर आढ़तियों व राइस मिलरों पर मॉइश्चर मीटर मशीन बहुत पुरानी वह खराब दशा में है, जिससे मॉइश्चर यादा आता है। अतः किसानों की सरकार से पुरजोर मांग है कि सरकारी तौल वाले सभी कच्चे आढ़तियों एवं राइस मिलरों के तौल केंद्रों पर आधुनिक ऑटोमैटिक डिजिटल मॉइश्चर मीटर मशीन लगवाई जाए। वैलनेस हर्बलाइफ न्यूट्रिशन के इंटरनेशनल कोच मनोज सैनी, अनुराग विश्नोई एवं राहुल चौधरी ने किसानों को भागदौड़ भरी जीवनशैली में किस तरह अपना तथा अपने परिवार की सेहत का ध्यान रखना है, इसकी विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बैठक में किसानों का वैलनेस हेल्थ चेकअप किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख रवि कुमार सिंह, भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष टीका सिंह सैनी, बलजिंदर सिंह संधू, उपेंद्र शर्मा, सुभाष चौधरी, रमेश सपरा, रवनीत सिंह ग्रेवाल, रोहित शर्मा, सोहनलाल, सुरेंद्र सिंह, अजय कपूर, सत्यपाल सिंह, कुलदीप सिंह, सत्यम शर्मा एवं रोहित शर्मा आदि मुख्यतः उपस्थित रहे। संचालन क्लब सचिव श्वेतांशु चतुर्वेदी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello