काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता बताई जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर गायब किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी है।
पुलिस को तहरीर देकर आलू फार्म थाना आईटीआई निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री बीती 28 अगस्त को अपराहन साढ़े बारह बजे के लगभग अपनी छोटी बहन को काम की तलाश करने की बात कहकर घर से निकली लेकिन वापस घर नहीं लौटी। इस दौरान तमाम संभावित स्थानों पर परिजनों ने गायब किशोरी की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 365 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए गायब किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी है।