Aaj Ki Kiran

किलकारी गूंजने से पहले मची चीखपुकार

Spread the love

जननी एक्सप्रेस खड़े ट्रक से टकराई, पांच की मौत



जबलपुर, । डिन्डोरी से सिहोरा मार्ग से जबलपुर आ रही जननी एक्सप्रेस पनागर थाना क्षेत्र के रूद्राक्ष ढाबे के सामने दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. दर्दनाक हादसे में गर्भवती मां, गर्भस्त शिशू समेत पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा बुधवार देर रात १२.३० के करीब का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक उमरिया का एक परिवार गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल लेकर आ रहा है. जननी एक्सप्रेस हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। महिला के भाई, देवरानी और ड्राइवर के दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। महिला, उसका पति और सास गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों का मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान गर्भवती महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई। पनागर टीआई आरके सोनी के मुताबिक एनएच-३० स्थित पनागर रुद्राक्ष ढाबे के सामने ट्रक (एमपी ०४ एचई ६१३४) पहले से खड़ा था। रात करीब १२.३० बजे कटनी की ओर से आ रही जननी एक्सप्रेस (एमपी ३४ डी-२७८६) ट्रक में पीछे से घुस गई। जननी एक्सप्रेस की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसके अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दुघ्र्टना स्थल पर पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ बहुगुणा पहुंचे, उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
गर्भस्थ शिशु सहित गर्भवती भी चल बसी….
जननी एक्सप्रेस में उमरिया में इंदबार निवासी गर्भवती रेखा बाई (२५), उसके पति राजकुमार रावत (२९) और सास गीता बाई (५०), देवरानी पनिया बाई (१९), भाई छोटू उर्फ सिपाही लाल कोल (२२) और ड्राइवर विजय यादव व उसका दोस्त घुन्नू यादव (१८) सवार थे। रेखा बाई को कटनी में भर्ती कराया गया था। वहां हालत बिगड़ने पर उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।
दो घंटे में निकला ड्राइवर के दोस्त का शव……….
पनागर पुलिस के मुताबिक हादसे में ड्राइवर विजय यादव के दोस्त घुन्नू यादव, पनिया बाई और छोटू उर्फ सिपाही लाल की मौके पर ही मौत हो गई। घुन्नू यादव का शव फंस गया था। उसे दो घंटे बाद निकाला जा सका। गर्भवती रेखा बाई, राजकुमार और गीता गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बेहोश हो चुकी रेखा बाई की मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी की कोशिश की जा रही थी, लेकिन इसी दौरान रेखा और उसके गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई।
डाईवर के परिजनों की तलाश ……………..
चार शवों का जबलपुर मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया। हादसे की खबर पाकर सुबह ही सभी के परिजन जबलपुर पहुंच गए।जबकि जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर विजय यादव का पुलिस पता लगा रही है।
ट्रक डायवर गिरफ्तार………..
पनागर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ रोड पर लापरवाही पूर्वक वाहन खड़ा करने का मामला दर्ज कर लिया है। मौके से ट्रक ड्राइवर रायपुर रीवा निवासी राजेंद्र कोल को गिरफ्तार कर लिया। वह कोलकाता से मॉल लोड कर जबलपुर आ रहा था कि ट्रक खराब हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *