हल्द्वानी। बिजली के शार्ट सर्किट से एक दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे दुकान में रखी नकदी सहित लाखों का माल राख हो गया है। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। दोनहरिया क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक किराना स्टोर में अचानक आग लग गई। धुंआ उठता देख दुकान स्वामी हक्का-बक्का रह गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग उमड़ पड़े। आग इतनी तेज थी कि एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जवानों ने करीब 20 फीसदी सामान बचा लिया। दिवाली का सामान खरीदने के लिए दुकान में चार लाख की नकदी रखी थी। जो आग के भेंट चढ़ गई है। इसके अलावा करीब 10 लाख का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पीड़ित ने मुआवजे की मांग की है।