किआ कैरेंस ने रचा कीर्तिमान, एक माह के अंदर 19 हजार से ज्यादा बुकिंग

Spread the love



मुंबई । कोरियाई कार निर्माता किआ ने बुधवार भारत में अपनी नई कार कैरेंस लांच कर दिया है।कैरेंस 8.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर आएगी और इसके टॉप-स्पेक मॉडल की कीमत 16.99 लाख तक जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि लांच होने से पहली ही कैरेंस ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।किआ कैरेंस ने बुकिंग शुरू होने के एक महीने के भीतर ही 19,000 से ज्यादा बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। कैंरेस ने बुकिंग शुरू होने के पहले दिन
ही 7,700 बुकिंग को पार कर लिया था।
किआ कैरेंस पांच वेरिएंट्स प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी
और लक्जरी प्लस में मिलेगी।किआ का दावा है, कि कैरेंस (1.4-लीटर, टर्बो जीडीआई) की मैंटेनेंस लागत सिर्फ 0.37 रुपये प्रति किलोमीटर आएगी।एआरएआई सर्टीफाइट इस फ्यूल एफिशिएंसी डीजल इंजन के लिए 21.3 किमीध्लीटर और पेट्रोल वेरिएंट के लिए 16.5 किमीध्लीटर के माइलेज का दावा किया गया है।
सेल्टोस, कार्निवल और सॉनेट के बाद कैरेंस भारत में ब्रांड की चैथी पेशकश है।
कैरेंस को दिसंबर 2021 में ग्लोबल मार्केट में लांच किया गया था।कैरेंस में 6 एयरबैग सहिति 10 हाई-सिक्योर सेफ्टी पैकेज हैं, जो सभी पांच ट्रिम्स प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लक्जरी प्लस में मिलेगा। एमपीवी किआ कनेक्ट के माध्यम से 66 कनेक्टेड कार फीचर्स और पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्पों के विकल्प के साथ-साथ अपनी कैटेगरी में सबसे लंबे व्हीलबेस के साथ एडवांस कनेक्टिविटी के साथ मिलेगी। कैरेंस में कई सुविधा और कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। इसमें स्पेशली 10.25-इंच एचडी
टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, बोस साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफिकेशन, फ्रंट और सनरूफ के लिए वेन्टिलेशन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello