किआ और हुंडई के शोरूम में लगी अचानक आग मे 17 कारें __ जलकर हुई राख

Spread the love

सोनीपत । हरियाणा के सोनीपत के बहालगढ़ रोड स्थित किआ सर्विस सेंटर और हुंडई कार के शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई। इस आगजनी में किआ कार के सर्विस सेंटर में सर्विस के लिए आई 10 और हुंडई के शोरूम में 7 कारें जल कर राख हो गई। अचानक आग लगने से दोनों शोरूम में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। यह सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। पु‎लिस का कहना है ‎कि दोनों शोरूम में अज्ञात कारणों के चलते आग लगी है। दोनों शोरूमो में आग लगने से करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है ‎कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस ने 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। पुलिस सब इंस्पेक्टर नरेंद्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कार शोरूम में आग लगी हुई है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। किआ के सर्विस सेंटर और हुंडई के गाड़ियों के शोरूम में आग लगी है। फिलहाल बाहर से 5 से 7 गाड़ियां दिखाई दे रही हैं और अंदर जाने के बाद ही पता लगेगा कि कितनी गाड़ियां जली हैं। किआ सर्विस सेंटर पर गाड़ियां सर्विस के लिए आई हुई थी और हुंडई शोरूम में गाड़ियां खड़ी हुई थी। ‎फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इसकी जांच में पु‎लिस जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello