Aaj Ki Kiran

कौशांबी कालौनी में भी किया गया रावण, मेघनाद का दहन

Spread the love

कौशांबी कालौनी में भी किया गया रावण, मेघनाद का दहन

का कौशांबी कालौनी में भी किया गया रावण, मेघनाद का दहन
का कौशांबी कालौनी में भी किया गया रावण, मेघनाद का दहन

कालोनी में रावण फूंकते हुए
काशीपुर। जीएसटी विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा बनाये गये रावणए मेघनाद व अन्य पुतलों का मानपुर रोड स्थित कौशांबी एवेन्यू कालौनी में इस बार भी दहन किया गया।
कौशांबी एवेन्यू कालौनी निवासी जीएसटी विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण कुमार यादव बचपन से दीपावली पर हवाई जहाजए दिलए मछलीए स्टार एवं अन्य तरह के कंडील बनाते और बेचते थे। दशहरा मेला में भारी भीड़ देख देख उन्होंने अपनी ही कालोनी में वर्ष 2023 से पुतले बनाकर दहन करना शुरू कर दिया। इस बार भी कालौनी में दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। देर सायं जय श्रीराम के जयकारों के बीच 24 फिट ऊंचाई वाले रावण और मेघनाद एवं 11 फिट ऊंची व 7 फिट चौड़ी लंका का दहन किया गया। इस अवसर पर कौशांबी एवेन्यू कालौनी के सभी गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही आसपास की कालौनियों के लोग भी भारी संख्या में उपस्थित रहे।