काशीपुर से लापता बालक मिला मध्यप्रदेश में

Spread the love

काशीपुर से लापता बालक मिला मध्यप्रदेश में

काशीपुर। न्यू आवास विकास कॉलोनी से गायब हुआ दस वर्षीय बालक मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर सकुशल मिल गया है, हालांकि काशीपुर से यह बालक मध्य प्रदेश क्यांे पहुंचा इसकी तहकीकात अभी बाकी है।
विदित हो कि यहां न्यू आवास विकास कॉलोनी निवासी यूपी पुलिस के कांस्टेबल रविंद्र कुमार का दस वर्षीय पुत्र रचित मंगलवार  शाम पार्क में खेलने गया था, परंतु वापस नहीं लौटा। परिवार वालों के साथ-साथ मौहल्लावासी भी बालक की खोजबीन में लगे थे और हरसंभव जगह उसकी तलाश की। सफलता न मिलने पर इसकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए जब सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो उसमें बालक रेलवे स्टेशन की ओर जाता दिखाई दिया। इस पर पुलिस ने बच्चे का फोटो लगाकर उसका विवरण तैयार कर पम्पलेट को बायरल करा दिया। साथ ही रेलवे पुलिस को भी सूचना दी। एसपी अभय सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 8.30 बजे रेलवे के एक टीसी के माध्यम से सूचना मिली कि यह बालक मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर मिला है। यहां से बालक की फोटो भेजने के बाद उधर से भी बालक की फोटो भेजी गई जिसमें यह बालक उन्हीं कपड़ों में दिखाई दिया जो घर से पहनकर गया था। रतलाम में बच्चे से जब पूछताछ की गई तो वह सहमा हुुआ था और कुछ भी बता नहीं रहा था। फिर उसे विश्वास में लिया तो उसने काशीपुर से आना बताया और बच्चे को अपने पिता का मोबाइल नम्बर याद था। उसकी पिता रविंद्र कुमार की मोबाइल पर बात करायी। सूचना मिलने से रोते रोते बेहाल परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा। बालक को लेने के लिए परिजन पुलिस के साथ मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि 10 साल का यह मासूम काशीपुर से इतनी दूर कैसे पहुंच गया। सारी बात बच्चे के यहां पहुंचने पर ही मालूम हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello