काशीपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा नशे के विरु( चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद ऊधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कुंडा थाना पुलिस द्वारा मुरादाबाद रोड स्थित ढेला पुल के पास मंडी की ओर से मौहल्ला ओझान काशीपुर अंतर्गत बूरा बताशा गली निवासी अली अकबर उर्फ रेहान पुत्र मुख्त्यार सैफी को 4.90 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वालों में कुंडा थाना एसओ प्रदीप नेगी, उप निरीक्षक मनोहर चंद, कां. नीरज बिष्ट व देवेंद्र बिष्ट शामिल थे उधर, बांसफोड़ान पुलिस चौकी प्रभारी गणेश दत्त भट्ट व कां. सुनील तोमर ने 6.90 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए चौकी क्षेत्र अंतर्गत मौहल्ला अल्लीखां निवासी अब्दुल्ला पुत्र यूनुस अली को खालिक कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों का चालान धारा 8/22 एनडीपीएस के तहत किया गया है।